Hellow Friend
आज हम आपको एक नये एप के बारे में बतायेगें जिसमें जाकर आप मोबाइल पर ही इगलिश सीख सकते है दोस्तो जैसा कि हम जानते है कि इंगलिश जो कि विश्व की भाषा है चाहे किसी भी देश में हो अगर इंगलिश आती है तो आप वहॉं के लोगों से बात कर सकते है और वहॉं आप अाराम से रह सकते है और आज कल भारत में आप किसी भी कम्पनी में चले जाइये अगर आप की इंगलिश अच्छी है तो आप को अच्छी सैलरी व अच्छी पोस्ट मिलेगी वैसे एक कहावत भारत में इंगलिश को लेकर चलती है कि ''अग्रेंज सर चले गये लेकिन अपनी अग्रेंजी मैडम को यहीं छोड़़ गये '' इंगलिश को शीखने में हम लोग कई वर्ष लगा देते है और उस पर भी कई वर्ड ऐसे आ जाते है जिनका हमे मतलब नहीं पता होता है दोस्तो वैसे तो English - Hindiसे सरल है अगर कोई अमेरिका के व्यक्ति को Hindi सिखाई जाये तो सायद वो कभी भी सही से हिन्दी नहीं सीख सकता है लेकिन हिन्दी भाषा को सीखने वाला व्यक्ति अंंग्रेजी सीख सकता है इस एप में कुछ खास बाते है जो कि हमे किसी और एप में नहीं मिलती है जैसे इसमें ट्रान्सलेटर मिलता है जिससे आप जिस तरह गूगल पर ट्रान्सलेट करते है उसी प्रकार इसमें भी ट्रा्रान्सलेट कर सकते है यह एैैप आप यहॉं से लाेेड कर सकते है और हॉं इसके फीचर आप खुद ही चला कर देख सकते है ।