Ads 468x60px

Sunday, 15 January 2017

Disposal Glass Ke Bandal ka Stand Kaise Banate H डिस्‍पोजल ग्‍लास की बण्‍डल का स्‍टैण्‍ड कैसे बनाते है।

हेलो दोस्‍ताे,
Disposal Glass Ke Gaddi ka Stand Kaise Banate   डिस्‍पोजल ग्‍लास की गड्डी का स्‍टैण्‍ड कैसे बनाते है।

हमें अक्‍सर डिस्‍पोजल ग्‍लास का उपयोग करना पड़ता है। लेकिन जब ज्‍यादा संख्‍या में ग्‍लास होते है तो उसका बण्‍डल गिरने लगती है।

 जिन्‍हे सभालना बहुत ही मुस्किल होता है तो आज हम आपको आसान सा डिस्‍पोजल ग्‍लासेस स्‍टैंंड  बनाना बताते हैं ।


इसके लिये हमे चाहिये

  1. एक बोतल 1.25 ली.
  2. एक डबल साइड फोम टेप
  3. एक चाकू 
  4. कुल ग्‍लास चेक करने के लिय
तो आइये शुरू करते है-

सबसे पहले हम बोतल को नीचे की तरफ से 2 इंच के बाद काटते है जिसमे गिलास का बण्‍डल डाला जा सके






इसके बाद ऊपर से एक डिस्‍पोजल गिलास रखकर उसपर मारकर से निशान लगाते है जिससे उसका साइज पता चल सके तथा निशान लगाकर उसे सावधानी पूर्वक चाकू से काटते है 


अब उस पर बोतल से नाप कर डबल साइड फेम टेप को काट लेते है तथा उस पर एक साईड से लगाते है  









अब जहॉं पर पानी का नल या फ्रीजर या आरओ पर  लगा हो वहॉं पर बोतल को उल्‍टा लगा देगें तथा गिलास का बण्‍डल ऊपर से डाल देगें ।  


तैयार है आपके द्वारा बनाया गया डिस्‍पोजल ग्‍लास स्‍टैण्‍ड दोस्‍तो इसमें से गिलास को पकड़ कर हल्‍का सा तिरक्षा करके आसानी से निकाल सकते है तथा बाकी गिलास आपकी बोतल में ही रहेगें। 







दोस्‍तो अगर आपके पास भी कोई तकनीकि है तो आप हमे इमेल या कमेंंटमें भेज सकते है हम आपकी तकनीकि को एक नये रूप में आपके नाम के साथ पोस्‍ट करेगें  

Wednesday, 11 January 2017

बेबीलोन के झूलते बाग़ के बारे में


बेबीलोन के झूलते बाग़ जिन्हे सेमीरामीस के झूलते बाग़ भी कहॉ जाता है प्राचीन विश्व का सात आश्चर्यो मे से एक है। यह आज के इराकी नगर अल-हिल्लह के निकट स्थित था। इस उद्यान का निर्माण नबूचड्नेजार (अंग्रेजी : Nebuchadnezzar) द्वितीय ने ईसा से ६०० वर्ष पूर्व करवाया था। किवदंती यह है कि इस उद्यान का निर्माण राजा नबूचड्नेजार ने अपनी पत्नी को प्रसन्न करने के लिये किया था। ईसा से २ शताब्दी पूर्व एक भूकंप मे यह उद्यान पूर्ण रूप से नष्ट हो गया था।

रोडेस की विशालमूर्ति

रोडेस की विशालमूर्ति यूनानी द्विप रोडेस पर यूनानी देवता हेलियोस की एक विशाल मूर्ति है। यह मूर्ति प्र‍ाचीन विश्‍व के सात आश्‍चर्यों में एक है। इसका निर्माण करीब ईसा पूर्व २८० से २९२ के बीच किया गया। प्रचीन विश्‍व की यह सबसे उंची मूर्ति थी जिसकी उंचाई करीब ३० मीटर थी।

मिस्र, प्रकाशस्तंभ या अलेक्जेंड्रिया के प्रकाशस्तम्भ



मिस्र, प्रकाशस्तंभ या अलेक्जेंड्रिया के प्रकाशस्तम्भ में सिकंदरिया के बंदरगाह तक पहुंचने के प्रयास में व्यापारियों के लिए व sandbars की भूलभुलैया के माध्यम से जहाजों मार्गदर्शन करने के लिए बनाया गया था। यह केवल प्राचीन आश्चर्य एक व्यावहारिक उद्देश्य पूरा हो जाना था 299 और 79 ईसा पूर्व के बीच निर्मित, प्रकाश स्तंभ, कुछ 166 मीटर, या लगभग 500 फुट उंचा खड़ा था शहर के पश्चिमी बंदरगाह के ऊपर और यूनानी व्यापारी Sostratus जो शिपिंग यातायात की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करना चाहता था द्वारा वित्त पोषण किया गया था।

पॉलिश कांस्य दर्पण विशेष रूप से दिन के दौरान समुद्र से बाहर सूरज की रोशनी को प्रतिबिंबित करने के लिए तैयार कर लिया गया था व रात में खोये जहाजों के लिए एक संकेत के रूप में सेवा करने के लिए रात में आग जलायी जाती थ्‍ाी । टावर अपेक्षाकृत बरकरार खड़ा था जब तक भूकंप और प्राकृतिक तत्वों से क्रमिक गिरावट की एक श्रृंखला की वजह से पतन हुआ ।

Tuesday, 10 January 2017

HOW TO LEARN ENGLISH BY MOBILE मोबाइल से इंगलिश कैसे सीखेंं

Hellow Friend







आज हम आपको एक नये एप के बारे में बतायेगें जिसमें जाकर आप मोबाइल पर ही इगलिश सीख सकते है दोस्‍तो जैसा कि हम जानते है कि इंगलिश जो कि विश्‍व की भाषा है चाहे किसी भी देश में हो अगर इंगलिश आती है तो आप वहॉं के लोगों से बात कर सकते है और वहॉं आप अाराम से रह सकते है और आज कल भारत में आप किसी भी कम्‍पनी में चले जाइये अगर आप की इंगलिश अच्‍छी है तो आप को अच्‍छी सैलरी व अच्‍छी पोस्‍ट मिलेगी वैसे एक कहावत भारत में इंगलिश को लेकर चलती है कि ''अग्रेंज सर चले गये लेकिन अपनी अग्रेंजी मैडम को यहीं छोड़़ गये ''  इंगलिश को शीखने में हम लोग कई वर्ष लगा देते है और उस पर भी कई वर्ड ऐसे आ जाते है जिनका हमे मतलब नहीं पता होता है दोस्‍तो वैसे तो  English - Hindiसे सरल है अगर कोई अमेरिका के व्‍यक्ति को   Hindi सिखाई जाये तो सायद वो कभी भी सही से हिन्‍दी नहीं सीख सकता है लेकिन हिन्‍दी भाषा को सीखने वाला व्‍यक्ति अंंग्रेजी सीख सकता है   इस एप में कुछ खास बाते है जो कि हमे किसी और एप में नहीं मिलती है जैसे इसमें ट्रान्‍सलेटर मिलता है जिससे आप जिस तरह गूगल पर ट्रान्‍सलेट करते है उसी प्रकार इसमें भी ट्रा्रान्‍सलेट कर सकते है   यह एैैप आप यहॉं से लाेेड कर सकते है और हॉं इसके फीचर आप खुद ही चला कर देख सकते है ।